जयपुर

रीट पेपर लीक प्रकरण का एक आरोपी भजनलाल गिरफ्तार, एसओजी ने गुजरात से दबोचा

जयपुर। राजस्थान सरकार को हिला कर रख देने वाले रीट पेपर लीक प्रकरण में एक आरोपी को भजनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम ने भजनलाल को गुजरात से दबोचा और उसे लेकर जयपुर पहुंची है। एसओजी का मानना है कि भजनलाल से पूछताछ में रीट पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे होने की भी संभावना है। एसओजी की टीम पिछले 4 महीने से भजनलाल की तलाश में जुटी थी।

एसओजी ने इस पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में करीब 20 आरोपियों को पकड़ा था और इनसे हुई पूछताछ में भजनलाल का नाम सामने आया था, तभी से एसओजी भजनलाल को ढूंढने में लगी थी। जानकारी के अनुसार भजनलाल ने रीट का पेपर 30 से 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा था। भजनलाल से पेपर हासिल करने के बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाईमाधोपुर और गंगापुरसिटी में कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपए लेकर रीट का पेपर बेचा था।

भजनलाल को दबोचने के लिए एसओजी लगातार राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश में दबिश दे रही थी। इस बीच एसओजी को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। इसके बाद भजनलाल की गिरफ्तारी हो पाई। भजनलाल विश्नोई जालोर के रानोदर, चितलावना का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भजन लाल तीन साल पहले भी कांन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैैठा था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। भजनलाल फर्जी डिग्रियों का भी मास्टर माइंड है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भजनलाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दे चुका है।

Related posts

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

admin

ब्लैक फंगस (Black Fungus) की रोकथाम (prevention) के लिए सरकार ने विशेष विमान भेजकर मंगवाई वैक्सीन, आगामी 2 दिनों में प्रदेश को मिल सकेंगी 14,350 वाइल

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin