कोरोनाजयपुर

131 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित, 1 लाख 88 हजार से अधिक को गंतव्य तक पहुंचाया

जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के समय उत्तर पश्चिम रेलवे ने 131 श्रमिक स्पेशन ट्रेनों का संचालन कर 1 लाख 88 हजार से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिए निवास कर रहे प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।

रेलवे द्वारा संचालित श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं में उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति प्रदान की गई, जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित एवं स्क्रीनिंग किया गया था। यात्रा के दौरान यात्रियों ने फेस मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। रेलवे ने यात्रियों को सफ़र के दौरान भोजन तथा पानी उपलब्ध कराया गया।

रेलवे ने इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, झारखंड, आन्ध्रप्रदेश, छतीसगढ़, मणिपुर, केरल, उडीसा और असम सहित विभिन्न राज्यों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 46 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं अन्य राज्यों से आई, जिनमें 55 हजार से अधिक यात्री आए। इन रेलसेवाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम रेलवे पर आई।

Related posts

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज

Clearnews

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

admin

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बले के साथ संघ कार्यालय में…! जानिए कौन हैं होस्बले, कौन हैं एस सोमनाथ और क्या रिश्ता है दोनों का..?

Clearnews