जयपुर

1500 लोगों से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में छह जून की रात को होटल से पार्टी कर लौट रही एक युवती को लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में भांकरोटा थाना पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से बापर्दा गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक और आरोपी को चिन्हित किया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि छह जून की रात को युवती को लिफ्ट देने के बहाने थाना इलाके में स्थित कमला नेहरू पुलिया के पास स्थित खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपित प्रेम सिंह निवासी गंगीरी जिला अलीगढ़ यूपी को कासगंज यूपी से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया।

इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपित सुखलाल गुर्जर निवासी सरवाड़ जिला अजमेर की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए एक से डेढ़ हजार लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सफलता हाथ लगी है।

सात जून को नाहरगढ़ रोड निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया था कि वह दोस्तों के साथ सी स्कीम में अहिंसा सर्किल के पास एक होटल में आई थी। वहां पर युवती ने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की और इसके बाद रात करीब ढाई बजे उसने अपने दोस्त रक्षित को किसी काम से भांकरोटा चलने के लिए कहा। इस पर वह दोनों भांकरोटा की तरफ चले गए, जहां दौ सौ फीट बाईपास पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद रक्षित उसे वहीं छोड़कर चला गया।

इस कहासुनी के दौरान पास में ही दो युवक उन दोनों की बातें सुन रहे थे, जो युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा कर कमला नेहरू पुलिया के पास स्थित खेत मे ले गए। यहां बारी-बारी से बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म कर वहीं छोड़कर चले गए। पीडिता बदहवास हालत में किसी तरह से सड़क पर पहुंच कर राहगीरो की मदद से थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया था।

Related posts

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

admin

समूचे राजस्थान में 14 नवम्बर से आयोजित होंगे चिकित्सा शिविर, शुरू होंगे 100 जनता क्लीनिक

admin

राजस्थान: अगले सात दिनों के लिए तेज बारिश की चेतावनी

Clearnews