जयपुरश्रीगंगानगर

2 घंटे के भीतर नई ट्राई -साइकिल पाकर जसविंदर सिंह हुआ निहाल

जयपुर। श्रीगंगानगर जिले में गाँव 1 सी बड़ी तहसील के रहने वाले प्रार्थी जसविंदर सिंह पुत्र गुरुदीप सिंह ग्राम पंचायत -4 सी बड़ी ओड़की निवासी है जो 60 प्रतिशत विकलांग है। जसविंदर चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ है और अपने दोनों हाथों के बल नीचे घसिट कर चलता है। नीचे जमीन पर घसिट कर चलने से जसविंदर के शरीर के अंगों में घिसावट होती है जिससे आने वाले समय में और भी परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं तथा अभी उसको चलने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रार्थी को पूर्व में 60 प्रतिशत विकलांगता का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी हुआ है।

जसविंदर ने बुधवार सुबह ही जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए स्वयं के लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराए जाने का निवेदन किया था। जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सहायक निदेशक विक्रम सिंह को पत्र लिखते हुए तुरंत ट्राई साइकिल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस हेतु प्रार्थना पत्र दिए जाने के 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जिसको जिला कलेक्टर ने प्रार्थी को जिला कलक्ट्रेट परिसर में भेंट किया।

ट्राई साइकिल पाकर मानो जसविंदर सिंह को पंख लग गए, वह बेहद ही प्रसन्न हुआ क्योंकि उसकी मुश्किल बेहद आसान हो गई। जसविंदर आसानी से अब कहीं भी जा सकता है और उसकी आने वाली जिंदगी की कठिनाइयां कम हो सकती हैं ।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर मानसून (monsoon) हुआ मेहरबान, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश, जयपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में हुई अच्छी बारिश

admin

मेट्रो का उद्घाटन तो कर रहे हो, तोड़े हुए मंदिर भी बनाओ

admin

नववर्ष पर राज्य सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 603 पदों पर चयन सूची जारी

admin