कोरोनाजयपुर

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 2 प्रतिष्ठान सीज, मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखने पर हुआ चालान

नगर निगम जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों का लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम हैरिटेज में मंगलवार, 6 अप्रेल को कार्रवाई करते हुए सतर्कता शाखा द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 91 लोगों का चालान किया गया।

सतर्कता उपायुक्त ने बताया कि बिना मास्क सामान बेचते पाये गये 42 लोगों का, बिना मास्क सामान खरीदते पाये गये 46 लोगों का तथा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 3 लोगों का चालान किया गया। इस दौरान 30 हजार 500 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई। इसी प्रकार आदर्श नगर जोन तथा हवामहल आमेर जोन में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 2 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया।

36 व्यक्तियों का चालान कर 18 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला
उधर, नगर निगम ग्रेटर जयपुर में कार्रवाई करते हुए 36 व्यक्तियों का चालान कर 18 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा ने बताया कि बिना मास्क लगाये सामान बेचते पाये गये 22 व्यक्तियों का चालान कर 11 हजार रुपए, बिना मास्क लगाये सामान खरीदते 5 लोगों का चालान कर 2 हजार 500 रुपए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 4 लोगों का चालान कर 400 रुपए तथा रोड़ पर अतिक्रमण करने वाले 5 लोगों का चालान कर 4 हजार 500 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया।

Related posts

खेल विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध-गहलोत

admin

कांग्रेस (congress) ने हल्ला बोल कर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)और गैस की मूल्य वृद्धि (price hike) का किया विरोध

admin

उद्यमों की सुगम स्थापना और निवेश प्रोत्साहन के लिए रिप्स-2019 एवं रिप्स-2014 में संशोधन को मंजूरी, एससी-एसटी उद्यमियों को मिलेगा विशेष पैकेज का लाभ

admin