ताज़ा समाचार

नये साल के पहले महीने में 3 और लड़ाकू विमान राफेल भारत पहुंचेंगे

नये साल के पहले महीने में ही भारतीय वायुसेना की ताकत में और बढ़ोतरी हो जाएगी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि फ्रांस में निर्मित तीन लड़ाकू विमान राफेल जनवरी 2021 में भारत पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह तय नहीं है कि ये विमान कब तक भारत पहुंचेगे लेकिन इतनी जानकारी जरूर है कि तीन विमान फ्रांस से गुजरात के जामनगर के लिए उड़ान भरेंगे और रास्ते में ही इन विमानों में ईंधन भरा जाएगा।

वर्ष 2021 के अंत तक भारत आएंगे सभी 36 राफेल विमान

उल्लेखनीय है कि काफी जद्दोजहद के बाद भारत और फ्रांस के बीच सितंबर 2016 में सितंबर में 36 लड़ाकू विमान राफेल के लिए सौदा तय हुआ था। लगभग 59 हजार करोड़ रुपए के इस सौदे के तहत अब तक भारत को आठ राफेल विमानों की आपूर्ति हो चुकी है और अब तीन विमानों के भारत पहुंचने के बाद भारत के पास राफेल विमानों की संख्या 11 हो जाएगी। पहली बार जुलाई 2020 में भारत को पांच राफेल विमानों की आपूर्ति की गई थी। तीन राफेल विमानों की दूसरी खेप नवंबर 2020 में भारत आई जिन्हें अंबाला में तैनात कर दिया गया।

भारतीय वायु सेना को हर दो महीने पर तीन से चार राफेल मिलेंगे। वर्ष 2021 के आखिर तक सभी 36 राफेल विमानों के भारत आने की संभावना है। वर्ष 1997 के बाद ऐसा मौका आया है जबकि भारतीय वायु सेना लड़ाकू विमानों की खरीद कर रही है। इससे पूर्व रूसी के लडाकू विमान सुखोई-30 की खरीद की गई थी। दो इंजन वाले ये राफेल विमान उड़ान भरते समय कम से कम 10 टन वजन के हथियार अपने साथ ले सकते हैं। ये दुश्मनों के रडार को  चकमा देने में सक्षम हैं।

Related posts

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) ने कोविड (Covid) व नॉन कोविड श्रेणी के सभी मरीजों (Patients) का इलाज (Treatment) सीएचसी और पीएचसी स्तर पर ही करने के निर्देश दिये

admin

जयपुर के चिरायु हॉस्पिटल (Chirayu Hospital) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवाओं में अनियमितताओं को लेकर औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई

admin

अल्जाइमर (Alzeimer’s) के स्पीड ब्रेकर: औषधि (medicine), सक्रियता (Activeness) और देखभाल (Care)

admin