स्वास्थ्य

50 किलो पुरानी मिठाइयां एवं घेवर नष्ट कराया

जयपुर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ जयपुर जिला प्रशासन द्वाराचलाए जा रहे ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तीसरे दिन खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने बुधवार को फागी, सीकर रोड एवं मुहाना मंडी क्षेत्र मेें कार्रवाई की। फागी में मुख्य बस स्टैंड स्थित मैसर्स दुर्गा जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से मावे का नमूना लिया गया और यहां से लगभग 50 किलो पुरानी मिठाइयां एवं घेवर नष्ट करवाए गए।

प्रथम टीम ने आंधी स्थित मैसर्स जय सती जोधपुर मिष्ठान्न भंडार में मिल्क केक, मावा के सैम्पल लिए। मैसर्स शर्मा किराना एंड जनरल स्टोर से मिर्च पाउडर और घी के नमूने उठाए। सीकर रोड स्थित मैसर्स कानजी स्वीट्स से मावा और मिठाई एवं वीकेआई एरिया, रोड नंबर-4 स्थित मैसर्स कन्नीराम स्वीट्स से काजू कतली के सैम्पल लिए गए।

दूसरी टीम ने मुहाना मंडी इलाके में श्याम फूड्स से नींबू चटनी का सैम्पल लिया एवं सांगानेर स्थित खादी ग्रामोद्योग रोड के पास सैनी मिष्ठान से मिठाई (बर्फी) के नमूने लिए गए। मैससज़् राजधानी स्वीट्स फागी से भी कलाकंद मावा मिठाई का नमूना लिया गया।

Related posts

मानसिक रोगियों की देखभाल के लिए सरकार का बड़ा निर्णय…राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का किया गठन

Clearnews

प्रदेश में आरटी-पीसीआर से ही होगी कोरोना जांच

admin

पर्यावरण मानकों को पूरा किए बिना 2 साल से चल रहा है राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल आरयूएचएस

admin