खेल

54 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा चुने गए राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) की गुरुवार 24 दिसम्बर को  अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 89वीं सालाना आम बैठक संपन्न हुई जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया। उनके साथ , भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती को भी चयन समिति का सदस्य बनाया गया। यह चयन समिति फरवरी 2021 में इंग्लैंड के साथ होने वाली घरेलू मैच श्रृंखला के लिए टीम चुनेगी।

वर्ष 2022 के आईपीएल में होंगे 10 टीमें

सालाना आम बैठक के दौरान तय किया गया कि बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी बोर्ड में निदेशक बने रहेंगे। उनकी अनुस्थिति में जय शाह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का औपचारिक तौर पर उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। कुछ अन्य फैसलों के साथ यह भी तय किया गया कि 2021 में तो इंडियन प्रीमियर लीग में पूर्व की भांति 8 टीमें ही खेलेंगी किंतु वर्ष 2022 में होने वाले आईपीएल में दो टीमें और शामिल की जाएंगी। साथ ही कोरोना से हुए नुकसान का हर फर्स्ट क्लास क्रिकेटर (महिला-पुरुष) को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

मानवेन्द्र अध्यक्ष और दिलीप आरएफए के सचिव निर्वाचित

admin

अब खेल मैदानों पर उमड़ेगा खिलाड़ियों का मेला : शालिनी

admin

राजस्थान फुटबाल संघ के चुनाव 23 को

admin