खेलजयपुर

सुभाष जोशी ने एसडीसीए सचिव में अपने 50 साल पूरे किए

सी पी जोशी के खासमखास भवानी सामोता बने कोषाध्यक्ष

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुभाष जोशी सोमवार को सर्वसम्मति से सीकर जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) के निर्विरोध रूप से सचिव निर्वाचित हुए। जोशी ने जिला संघ के सचिव के रूप में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। पहली बार वे वर्ष 1970 में इस पद पर निर्वाचित हुए थे।

सुनील स्वामी निमावत एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। वह अपने भाई कृष्ण कुमार निमावत की जगह लेगें, जो अब आरसीए के कोषाध्यक्ष हैं। लोढ़ा समिति की सिफारिश के अनुसार कोई भी पदाधिकारी अपने जिले का चुनाव नहीं लड़ सकता है। पूर्व आरसीए अध्यक्ष और अब मुख्य संरक्षक डॉ सी पी जोशी के खासमखास भवानी शंकर सामोता एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए।

इस अवसर पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, झुंझनू जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिह राठौड़, चूरू जिला क्रिकेट संघ सचिव सुशील शर्मा, पूर्व रणजी कप्तान असलम भी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी बासुदेव शर्मा ने 14-सदस्यीय समिति के निर्वाचन की घोषणा की, जिसे सर्वसम्मति से चुना गया। विवेक व्यास और सुब्रेत सेन आरसीए और स्पोर्ट्स काउंसिल के चुनाव के पर्यवेक्षक थे।

Related posts

पैरा टीचर्स (Para Teachers) की संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) ने दिया जयपुर में धरना (sit-in), कहा कि नियमित नहीं होने तक धरने पर डटे रहेंगे

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का 27 अक्टूबर तक अंतिम अवसर

Clearnews

विश्वेंद्र सिंह, भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म

admin