जयपुरशिक्षा

लीडरशिप वेबिनार सीरीज के जरिए एमयूजे तराशेगा युवा नेतृत्व

जयपुर। नयी पीढ़ी को उम्मीदों के मुताबिक शिक्षा को ढ़ालने और मौजूदा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर शनिवार से लीडरशिप वेबिनार सीरीज आरंभ करेगा।

इस साप्ताहिक वेबिनार सीरीज में अनेक हस्तियां शिरकत करेंगी। विवि के प्रेसिडेंट प्रो. जी.के. प्रभु ने बताया कि वेबिनार में देश की शीर्ष प्रतिभाओं का संगम हो रहा है। उनके विचार मंथन से निश्चित ही शिक्षा जगत और भावी पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी।

वेबिनार का एक अहम मकसद कोविड-19 से उपजी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए नई पीढ़ी को तैयार करना है। पहली कड़ी शाम चार बजे प्रसारित होगी जिसमें ‘एजुकेशन फॉर जेनेरेशन जेड  विषय पर एआईसीटीई, बेसिक साइंटिफिक रिसर्च बोर्ड के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्त्रबुधे, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर संदीप वर्मा मार्गदर्शन करेंगे।  

13 जून को प्रसारित सीरीज की अगली कड़ी ‘मेक अ डेंट: स्प्राउटिंग, इनोवेशन एंड स्टार्टअप विषय पर केन्द्रित होगी। इसमें अटल इनोवेशन मिशन के डायरेक्टर डॉ. रमानन रामनाथन और एंटरप्रेन्योर, ऑथर, स्पीकर और कोच जीत कुमार संबोधित करेंगे।

पौराणिक पात्रों को युवाओं में फि र से लोकप्रिय करने वाले लेखक और नेहरू केन्द्र, लंदन के निदेशक अमीश त्रिपाठी 20 जून को प्रसारित कड़ी में लिटरेचर फॉर लाइफ विषय पर चर्चा करेंगे। 27 जून की कड़ी आध्यात्मिक जगत पर, चार जुलाई की सामाजिक मुद्दों पर और 11 जुलाई को उद्योग, व्यापार और प्रबंधन जैसे मुद्दों पर केन्द्रित होगी जिसमें शीर्ष प्रतिभाएं शिरकत करेंगी।

Related posts

हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो व मेस्ट्रो एज का डिजिटल लॉन्च

admin

बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाने में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं महिला सखियां:गहलोत

admin

जयपुर लोकसभा सीट पर फंस गया पेंच.. राठौड़, शेखावत, पूनिया और चतुर्वेदी के अलावा कांग्रेस से भाजपा में आये कटारिया और राजेंद्र यादव भी दावेदार

Clearnews