जयपुरताज़ा समाचार

मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च सेः टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाने पर रहेगा जोर

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने 7 मार्च से आरंभ हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के द्वितीय चरण में टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का द्वितीय चरण 7 से 13 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत 4 हजार से ज्यादा सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के टीके लगाए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 7 से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया। इसमें 4 हजार 746 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए तथा 9 हजार 231  गर्भवती महिलाओं एवं 28 हजार से ज्यादा बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान का दूसरा चरण 7 मार्च से राज्य के 23 जिलों में आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

क्या पुरातत्व विभाग राजस्थान में चल रहा ‘पोपाबाई का राज’? हरे पत्थरों से बने 1000 वर्ष से भी पुराने पोपाबाई मंदिर का जीर्णोद्धार लाल रंग के सैंड स्टोन से कराया

admin

बिजली मित्र एप में जुड़ा नया फीचर, विभिन्न चार्जेज की मिलेगी सूचना

admin

Rajasthan: प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए चलेगा व्यापक जनजागरण अभियान

Clearnews