ताज़ा समाचार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चल रही है मतगणना, उ.प्र. में भाजपा पहले नंबर पर, पंजाब में आप आगे, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव परिणाम आज यानी 10 मार्च 2022 की शाम तक आ जाएंगे। मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो चुकी है और इन पांच राज्यों के चुनावों में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है? कहां पर कमल खिलेगा, कहां झाड़ू, साइकिल या हाथी चलने वाला है तो कहां पर पंजा भारी पड़ने वाला है?

मतगणना की शुरुआत के साथ ही रुझान भी आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी को 325 सीटें मिली थीं। फिलहाल जिन सीटों पर मतगणना के रुझान आ रहे हैं, उनमें भाजपा 80 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 48 सीटों पर और बहुजन समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है।

उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। ध्यान दिला दें कि उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखण्ड में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उधर, पंजाब में 117 सीटों में से कांग्रेस 16, भाजपा 2 और आम आदमी पार्टी 23 और अकाली दल 5 सीटों पर आगे चल रही है।

मणिपुर में 60 सीटों में 11 सीटों के रुझान आने लगे हैं। यहां एक पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा और अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। गोवा जहां पर भाजपा सत्तारूढ़ रही है, वहां भाजपा 16, कांग्रेस 20, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है।    

Related posts

आयुर्वेद(Ayurveda),होम्योपैथिक(Homeopathic)और यूनानी (Unani) चिकित्सा वैकल्पिक (alternative)नहीं वास्तविक पद्धति हैः आयुर्वेद मंत्री

admin

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin

मारपीट व फायरिंग (beating and firing) कर भागे तीन बदमाशों (miscreants) को अवैध हथियार (illegal weapons) सहित दबोचा

admin