जयपुरताज़ा समाचार

भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को जल्द से जल्द पुनः खोले जाने एवं पूजा-अर्चना शुरू करवाया जाएः पूनियां

भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को पुनः शीघ्रातिशीघ्र खोले जाने एवं पूजा- अर्चना शुरू करवाये जाने की मांग की हैl

उन्होंने गहलोत को पत्र में लिखा कि भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में भगवान देवनारायण मंदिर पिछले 45 वर्ष से बंद है। भगवान देवनारायण मंदिर के पिछले 45 वर्ष से बंद होने के कारण गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं/आस्था को गहरा आघात पहुंचा है एवं इस कारण से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

45 वर्ष से बंद इस मंदिर को खोले जाने एवं पूजा अर्चना शुरू करवाये जाने के संबंध में गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों ने प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया है परन्तु मंदिर को खोले जाने की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।

पूनियां ने कहा कि अतः उक्त क्रम में मेरा आपसे आग्रह है कि गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं/आस्था को दृष्टिगत रखते हुये भगवान देवनारायण मंदिर को खोले जाने हेतु आप व्यक्तिश संज्ञान लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कराये जाने का श्रम करावें, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो।

Related posts

राजस्थानः लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के 2751 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी

Clearnews

उपराष्ट्रपति (Vice President) ने ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल (Longewala battle site) को देखा, तनोट माता के मंदिर (Tanot Mata temple) में पूजा अर्चना की, 1971 के युद्ध (1971war) में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद किया

admin

ईआरसीपी के बहाने, गहलोत के दो जगह निशाने

admin