जयपुरताज़ा समाचार

रकम सौ गुना करने का लालच देकर ठगी करता एक गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब-किताब, लैपटॉप, मोबाइल व नगद रुपये बरामद

एक रुपये के बदले सौ रुपये की कमाई का लालच देकर सट्टा खिलाने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को चूरू के थाना साहवा पुलिस ने गश्त के दौरान नोहर भादरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी वार्ड नंबर 22 निवासी आरोपी मांगीलाल पुत्र सागर माली (38) है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ तारानगर ओमप्रकाश गोदारा के सुपर विजन में गुरुवार, 23 मार्च की रात थाना अधिकारी साहवा सुरेश कुमार मय टीम ने आरोपी को नोहर-भादरा तिराहे के पास से सट्टा खिलाने एवं ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी के पास से एक लैपटॉप, 2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, हिसाब-किताब का रजिस्टर और 7200 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। लैपटॉप, फोन व रजिस्टर में करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब अंकित है। आरोपी के विरुद्ध आरपीजीओ एक्ट एवं धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

इस दीपावली (Deepawali) भी नहीं चल पाएंगे पटाखे (fire crackers), राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 महीने पटाखे चलाने पर लगाई रोक, 1000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

admin

भरतपुर (Bharatpur) में आईएफसी (IFC)का मैनेजर और क्वालिटी कंट्रोलर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

पानी बचाने के तरीके सीखने के लिए जल पर्यटन पर जाएंगे जलदाय विभाग के अधिकारी

admin