जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

जयपुर के आराध्य श्री गोविंददेव जी मंदिर में इन दिनों संगीतमय भागवत् कथा का आयोजन चल रहा है। इस कथा में आम नागरिक ही नहीं राज्य के गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं। आज, रविवार 24 अप्रेल को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया का जन्म है और वे भी कथा मंडप में पहुंचीं और भगवान का आशीर्वाद लिया।

जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में हो रहा है श्री मद्भागवत कथा का आयोजन

कथा मंडप में पहुंचे राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पूनिया को जन्मदिन की बधाई दी। उनके अलावा राजस्थान के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया भी कथा मंडल में पहुंचे कथा का श्रवण किया। इसी तरह मंत्री रमेश मीणा कथा पांडाल में सपरिवार पहुंचे और कथा का आनंद लिया। आज इस भागवत् कथा का चौथा दिन था और इस दिन पीले रंग की थीम पर कथा का वाचन किया गया। इसी दिन नंदोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Related posts

राजस्थान की महिलाएं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

admin

महान् फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल के दौरे से निधन

admin

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin