जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान: समर्थन मूल्य चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 प्रतिशत तक बढ़ाई,  21 हजार किसान लाभान्वित 

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। सभी जिलों के 564 क्रय केन्द्रों पर चना बेचान के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केन्द्र या ई-मित्र केन्द्र पर 2 मई से पंजीयन करा सकते है। इस निर्णय से राज्य के 21 हजार 529 किसानों को फायदा मिलेगा।

आंजना ने बताया कि अब तक 19191 किसानों को  चना तुलाई की दिनांक आवंटित की जा चुकी हैं। समर्थन मूल्य पर 8121 किसानों ने 17331 मीट्रिक टन चना बेचान किया हैं, जिसकी राशि 90.64 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5230 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। किसान द्वारा एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात् प्रत्येक पंजीकरण में पृथक-पृथक मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे।

Related posts

‘बेटा आज तक भुगत रहा सजा…’ पायलट के पिता राजेश का जिक्र कर पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर बोला हमला

Clearnews

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों का आना जारी

admin