जयपुरताज़ा समाचार

प्रसिद्ध जयपुरी घेवर को जीआई टैग दिलाने के प्रयास शुरू

जयपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) में घेवर को जीआई टैग दिलवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर के प्रमुख घेवर उत्पादकों को आमंत्रित किया गया।

बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया कि घेवर जयपुर की एक प्रसिद्ध और यूनिक मिठाई है, जिसके लिए जीआई टैग लिया जाना चाहिए। घेवर को जीआई टैग दिलवाने की मुहिम में जयपुर के प्रसिद्ध घेवर उत्पादकों को जोड़ा जाना है। अतः महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा उपस्थित घेवर उत्पादकों से आग्रह किया गया कि इस मुहिम में अधिक से अधिक घेवर उत्पादकों को जोड़ा जाए, ताकि घेवर को जीआई टैग दिलवाने के लिए जो भी सूचनाएं वांछित है, उन्हें जल्द से जल्द एकत्रित कर जीआई टैग रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन किया जाए।

इस मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए एक वाटसएप ग्रुप भी बनाया गया है। इच्छुक घेवर उत्पादक मुहिम से जुडने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य [email protected] पर सूचित कर सकते है। केन्द्र के ई-मेल आईडी आगामी बैठक मई माह के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

बैठक में अजय अग्रवाल (लक्ष्मी मिष्टान्न भण्डार), राहुल शर्मा (DMB sweets Pvt Ltd. ), भूदेव देवड़ा (रावत मिष्टान्न भण्डार), जगदीश जी (सोडानी स्वीट्स), प्रसून जैन Technical expert (CIDA JAIPUR) द्वारा भाग लिया गया।

Related posts

एसआई भर्ती परीक्षा 2021ः साक्षात्कार के लिए 3291 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित

admin

कोटा (Kota)में मेडिकल (medical) की तैयारी कर रही छात्रा (Student) ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या(suicide)

admin

राजस्थान में एमनेस्टी स्कीम 2021 (amnesty scheme 2021) जारी, 565 औद्योगिक इकाईयों (industrial units) को मिलेगी राहत

admin