कारोबारकोरोनाजयपुर

जर्दे में चूना लगा तो भड़के पान व्यापारी

होलसेलरों को चेतावनी दी कि बंद करो कालाबाजारी

जयपुर। राजधानी के पान व्यवसायी जर्दे-गुटखे की खरीद में चूना लगाने से भड़के हुए हैं। आज तो हद हो गई! पान मर्चेंट संस्था के प्रतिनिधि सुबह गुटखे के होलसेलरों के पास पहुंच गए और उन्हें चेतावनी दे दी कि या तो गुटखों की कालाबाजारी बंद करो, नहीं तो हम कलेक्टर को शिकायत कर देंगे।

द राजस्थान पान मर्चेंट संस्था के संरक्षक गोपाल लाल शर्मा और अध्यक्ष राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में पान व्यवसायी रामगंज और दीनानाथजी की गली में पहुंचे और होलसेल गुटखा व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे माल को कंपनी रेट पर ही खुदरा व्यापारियों को उपलब्ध कराए। होलसेलरों की कालाबाजारी के कारण पान व्यवसाइयों को बेवजह बदनामी झेलनी पड़ रही है।

अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि संस्था के सदस्य गटखों के डिस्ट्रीब्यूटरों से मिले तो उन्हें पता चला कि डिस्ट्रीब्यूटर तो कंपनी रेट पर ही होलसेलरों को माल दे रहे हैं, लेकिन होलसेलर अफवाहों का बाजार गर्म कर कालाबाजारी करने में लगे हैं

Related posts

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

admin

राजस्थान में डेढ़ महीने पहले हुआ था ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ, पोर्टल से असंगठित श्रमिकों के 10 लाख से ज्यादा ई-श्रम कार्ड हुए जारी

admin

राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, दिया कुमारी को वित्त तो डॉ. बैरवा उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा

Clearnews