जयपुरस्वास्थ्य

हृदय रोग ग्रसित बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का रविवार समापन, 324 बच्चे हार्ट सर्जरी के लिए चयनित

राजस्थान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की राज्य स्तर पर हेल्थ जांच की गयी। चिन्हित किये गए बच्चों के लिये श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात द्वारा आयोजित किये दो-दिवसीय स्क्रीनिंग कैम्प का रविवार को समापन हुआ। जयपुर में महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज में आयोजित हुए इस कैम्प में 486 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं इनमें से 324 बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए चयनित किया गया है। रविवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक डॉ रघु शर्मा, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा व संबंधित अधिकारीगण ने कैम्प स्थल पर पहुंचकर कैम्प गतिविधियों का अवलोकन किया।
मिशन निदेशक एनएचएम ने बताया कि एनएचएम राजस्थान द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल टीमों द्वारा प्रदेश भर से चुने गए और राज्यस्तर पर स्क्रीनिंग के लिए पंजीकृत हुए हार्ट सम्बंधित रोग से ग्रसित 324 बच्चों की निशुल्क सर्जरी की जाएगी। यह सर्जरी श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात की जाएगी और 162 बच्चों को आवश्यक उपचार निशुल्क किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा प्रदेश के राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर 19 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी थी। इसमें लगभग 500 बच्चे हृदय संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित चिह्नित किये गये हैं जिनकी राज्यस्तर पर पुनः गहन जांच कर आवश्यक उपचार व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं। ॉपरेशन जरूरी बच्चों का निशुल्क आपरेशन कर नवजीवन दिया जाएगा।
शर्मा ने दो-दिवसीय राज्यस्तरीय हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प आयोजन के लिए श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के पदाधिकारियों, चिकित्सगणों, स्वास्थ्यकर्मियों और कैम्प में खानपान व अन्य सुविधाओं में सहयोग करने वालों का धन्यवाद दिया है। उन्होंने विभिन्न जिलों से 47 वातानुकूलित वाहनों में सुदूर ग्राम-ढाणियों के लाभार्थी बच्चों व उनके परिजनों सहित अन्य सहयोगियों को जयपुर तक लाने व वापिस उनके गंतव्य तक पहुचाने की बेहतर व्यवस्थाओं के लिये जिला प्रशासन एवं जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है।

Related posts

Rajasthan: वर्षा से क्षतिग्रस्त 3 जिलों की सड़कों एवम् पुलों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

Clearnews

हैंडीक्राफ्ट आइटम अब राजस्थान सरकार की वेबसाइट और सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

admin

1.5 करोड़ रुपये के बिल पास करने (Passing Bills) के एवज में मांगी 5 लाख की घूस(Bribe), आरएसएलडीसी के 2 अधिकारी गिरफ्तार (Arrested)

admin