खेलजयपुर

Rajasthan: हर संभाग में स्थापित होगा सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल – 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों का वातावरण बनाने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित करने के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित किये जाएंगे। जिसके लिए 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ियों को खेल के लिए उपयुक्त वातारण मिल सकेगा तथा संभाग स्तर पर आवासीय स्पोर्टस स्कूल होने से खिलाड़ियों को नजदीक ही खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रत्येक संभाग में स्पोर्टस स्कूल खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के जयपुर एवं जोधपुर संभाग में आवासीय खेल स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है।

Related posts

शक्ति (Shakti) के नौ स्वरूपों की उपासना (Upasana) का शरद ऋतु का महापर्व ‘शारदीय नवरात्र’ (Shardiya Navratri) आज 7 अक्टूबर से ही.. घट स्थापना मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक

admin

पढ़ाई के साथ कोविड एसओपी (covid SOP) की भी पालना करें स्कूलः सीएम गहलोत (CM Gehlot)

admin

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

admin