जयपुरस्वास्थ्य

Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत गांव-ढाणी तक पहुंचाएंगे स्वास्थ्य सेवाएं..!

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 70 नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए गहलोत सरकार ने नया प्लान बनाया है, जिससे हेल्थ सर्विसेज को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 70 नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इन केंद्रों के संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा। इनमें सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर एवं करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में पांच, भीलवाड़ा एवं टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू एवं राजसमन्द में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालोर, झुंझुनूं, कोटा एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर एवं पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने बजट में चरणबद्ध रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए घोषणा की थी।

Related posts

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने 250 वार्डों में किया धरना-प्रदर्शन

admin

राजस्थान में कांग्रेस का कलह खत्म: गहलोत-पायलट के बीच हुई ‘डील’!

Clearnews

राजस्थान के पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) की मनमानी (arbitrariness) के कारण नाहरगढ़ (Nahargarh) अभ्यारण्य में प्यासे (thirsty) भटक रहे हैं बघेरे (bagheras)

admin