जयपुरस्वास्थ्य

Rajasthan: फूड सेफ्टी वाहन के संचालन के लिए 75 संविदा पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में फूड टेस्टिंग इको-सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए 25 नए फूड सेफ्टी वाहनों (चल प्रयोगशालाएं) का संचालन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके लिए 75 संविदा पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
इनमें असिस्टेंट एनालिस्ट के 25, मल्टीटास्किंग स्टाफ के 25 एवं वाहन चालकों के 25 पद सहित कुल 75 पद सृजित किए गए हैं। असिस्टेंट एनालिस्ट एवं मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए योग्यता राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। वाहन चालकों की भर्ती रेक्सको के माध्यम से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में राज्य के सभी जिलों में चल प्रयोगशालाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। राज्य में 9 चल प्रयोगशालाएं पहले से ही संचालित है तथा 25 नवीन चल प्रयोगशालाओं के उपापन की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मिलावटखोरी पर रोक लगेगी। आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।

Related posts

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज…जयपुर में 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगी सौगात..!

Clearnews

आईपीएल से प्रतिष्ठित घरेलू ट्रॉफियों की चमक तो मंदी जरूर हुई किंतु देश को मिल रहे बेशकीमती पेशेवर खिलाड़ी, आज खेला जा रहा है आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच

admin