जोधपुररोजगार

राजस्थान उच्च न्यायालयः कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) के 59 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) के 59 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 2 अगस्त, शाम 5 बजे व आवेदन शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि 3 अगस्त है। चयनित अभ्यर्थी को नियमानुसार दो वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि में रूपये 23,700/- प्रतिमाह देय होंगेे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पेट्रिक्स लेवल संख्या एल-10 के अनुसार पे स्केल रूपये 33,800- 1,06,700/- संदेय होगा। परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 25 अगस्त से 10 सितम्बर के मध्य आयोजित किए जाने की संभावना है।
आवेदन व परीक्षा सम्बन्धित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी हेतु हैल्प लाईन नम्बरों 0291-2888100 एवं 2888101 पर सम्पर्क करें अथवा कार्यालय समय के दौरान सम्पर्क करे।
अधिक जानकारी के राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट& www.hcraj.nic.in का अवलोकन करें।
समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों के प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे ऑनलाइन इन्टरव्यू स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा 01 से 07 अगस्त तक आयोजित होंगे साक्षात्कार
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाईन साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से आगामी 01 अगस्त से 07 अगस्त तक ऑनलाईन इन्टरव्यू होंगे।
ये साक्षात्कार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए होंगे।
प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी राज्य, जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, आवेदन प्रक्रिया, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश आदि का विवरण परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in एवं शाला दर्पण http://rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज एवं शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो पर प्रेषित की जाएगी।

Related posts

छोटे-बड़े उद्योगों, पर्यटन क्षेत्र को मिलेगी 700 करोड़ की डोज

admin

पुलिस ने लौटाने शुरू किए चोरी हुए मोबाइल

admin

Rajasthan: 100 आयुष चिकित्सालयों/औषधालयों में मिलेगी यूनानी चिकित्सा..संचालन के लिए होगा 200 नवीन पदों का होगा सृजन

Clearnews