जयपुरमौसम

झमाझम बरसात से भीगा गुलाबी शहर, अगले 4-5 दिन जारी रहेगा बरसात का दौर : मौसम विभाग

राजस्थान में अगस्त माह सूखा गुजरा, पर मौसम विभाग ने सितम्बर के अगले कुछ दिनों के लिए झमाझम बरसात की भविष्वाणी कर दी है।सितम्बर में प्रदेश में मानसून अपना टारगेट पूरा कर लेगा।मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि बरसात का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहेगा।
15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होने तथा आगामी दो-तीन दिनों के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
पिछले दिनों कहाँ कहाँ बरसा पानी
झालावाड़ जिले में मंगलवार रात को जोरदार बारिश हुई। जिले के झालरापाटन, बकानी, रायपुर, असनावर, खानपुर आदि जगह रुक-रुककर तेज बारिश शुरु हुई, जो बुधवार तड़के तक जारी रही। जिले में हुई तेज बारिश से नदी, नालों, बांधों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 20, रायपुर में 38, अकलेरा में 28, असनावर व बकानी में 23-23,डग में8, झालरापाटन में 32, खानपुर में 18, मनोहरथाना में 13, पचपहाड़ में 8, पिड़ावा में 04, सुनेल में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में 1 जून से अभी तक 583.63 एमएम बारिश हो चुकी है।झालावाड़ जिले में तक सप्ताह तक अच्छी बारिश का अनुमान है।

Related posts

दो दिन बंद रहेगा पर्यटन भवन, अधिकारी करेंगे अपने घर से काम

admin

टोक्यो ओलंपिक 2020ः जर्मनी (Germany) को 5-4 से रौंद कांस्य पदक (Bronze Medal)जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) से पीएम मोदी (PM Modi) बोले, ‘ बहुत-बहुत बधाई..पूरा देश नाच रहा है..’

admin

अब राजस्थान आवासन मण्डल के आवास होंगे रेडी-टू-शिफ्ट

admin