आपदादिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके, फरीदाबाद रहा केंद्र

देश की राजधानी दिल्ली और इसके निकवर्ती शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि आसपास के क्षेत्रों में आज, रविवार 15 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे भूकंप तेज झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप का केंद्र हरियाणा का जिला फरीदाबाद बताया जा रहा है। नवरात्र स्थापना और रविवार का अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग घरों में ही थे। झूकंप के झटके महसूस होते ही वे घरों से निकल खुले में बाहर आ गए। लोगों में भूकंप के झटकों से बहुत देर तक दहशत बनी रही। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
राष्‍ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भीकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद जिले में था। भूकंप स्‍थानीय समय के अनुसार शाम को करीब 4:08 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.1 मापी गई है। जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से भागकर बाहर निकल गये। लोगों ने बताया कि उन्‍होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। उल्लेखनीय है कि भारत में इन दिनों भूकंप आने की सूचनाएं ज्यादा ही सुनने को मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी राष्‍ट्रीय राजधानी, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था। बार-बार भूकंप आने से लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तो आदत सी होने लगी है थोड़े-थोड़े दिनों में भूकंप का जब भी अहसास होता है तो तुरंत की घर के बाहर खुले में आ जाना पड़ता है। भूकंप से घर के पंखे हिलने लग जाते हैं और घर का सामान भी कई बार उथल-पुथल हो जाता है।

Related posts

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सिंगतम में सेना के 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

Clearnews

जून में महंगाई दर बढ़कर 5.08% पर पहुंची, औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

Clearnews

भारतीय रेलवे में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Clearnews