कूटनीतिमॉस्को

‘हमारे मित्र’ पीएम मोदी के रूस आने पर होगी खुशी: एस. जयशंकर से मिलकर बोले राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि दुनिया में ‘वर्तमान उथल-पुथल’ के बावजूद रूस के भारत और उसके लोगों के साथ संबंध ‘लगातार आगे’ बढ़़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत में अगले आम चुनाव के बाद भले ‘कोई भी राजनीतिक समीकरण’ बने लेकिन दोनों देश अपने पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए रखेंगे। पुतिन ने यह टिप्पणी बुधवार को तब की जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्रेमलिन में उनसे मुलाकात की। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि ‘हमारे मित्र’ प्रधानमंत्री मोदी के रूस आने पर खुशी होगी।
भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत
यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत बने हुए हैं। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह कहता रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। पुतिन ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के रुख को जानते हैं और हम यूक्रेन की स्थिति, उनकी चिंताओं और जटिल प्रक्रिया के संबंध के बारे में लगातार बातचीत की है।’
यूक्रेन युद्ध के बारे में हर बार सूचित किया
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने उन्हें इस संघर्ष की स्थिति के बारे में बार-बार सूचित किया है। मैं इस समस्या को शांतिपूर्वक तरीके से हल करने के लिए सबकुछ करने की उनकी इच्छा के बारे में जानता हूं, लेकिन अब हम इसके बारे में और बात करेंगे। हम आपको इस स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करेंगे।’
पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का दिया न्योता
पुतिन ने कहा कि उन्हें ‘हमारे मित्रश् प्रधानमंत्री मोदी के रूस आने पर खुशी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने और रूसी-भारत संबंधों के विकास की संभावनाओं पर बात करने का अवसर मिलेगा। हमें विभिन्न विषयों पर बात करनी है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसलिए मैं आपसे (विदेशमंत्री जयशंकर) कहना चाहूंगा कि आप उन्हें मेरी शुभकामनाएं दें और कृपया उन्हें हमारा निमंत्रण दें, हम रूस में उनसे मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं।’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारत का घरेलू राजनीतिक कैलेंडर सरल नहीं है।
‘भारत में दोस्तों की सफलता की कामना करते हैं’
अगले साल पांचवी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरने जा रहे पुतिन ने कहा,‘भारत में संसद के चुनाव होंगे। हम भारत में अपने दोस्तों की सफलता की कामना करते हैं। हमारा मानना है कि भले वहां कोई राजनीतिक समीकरण बने हम अपने पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखेंगे।’ क्रेमलिन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं और पुतिन को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने भारत-रूस सहयोग की स्थिति और हाल के दिनों में दोनों पक्षों द्वारा की गई प्रगति के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।
पीएम मोदी रूस की यात्रा के लिए उत्सुक: जयशंकर
जयशंकर ने पुतिन से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल रूस की यात्रा के लिए उत्सुक हैं। क्रेमलिन की विज्ञप्ति में जयशंकर के हवाले से कहा गया, ‘मुझे यकीन है कि हम एक ऐसी तारीख ढ़ूंढ़ लेंगे जो दोनों देशों के राजनीतिक कैलेंडर के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक हो तो यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है, जिसका वह इंतजार कर रहे हैं।’
दोनों देशों के व्यापार संबंधों पर भी हुई बात
पुतिन ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारा व्यापार लगातार दूसरे वर्ष और आत्मविश्वासपूर्ण गति से बढ़़ रहा है। इस वर्ष, विकास दर पिछले वर्ष से भी अधिक है।’ कई पश्चिमी देशों की आपत्ति के बावजूद भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़़ा है।
द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब डॉलर से अधिक
जयशंकर ने पुतिन को बताया कि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और रूस ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना को आगे बढ़़ाने के लिए मंगलवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, उप प्रधानमंत्री और व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर सरकारी रूसी-भारतीय आयोग के रूसी पक्ष के अध्यक्ष डेनिस मंटुरोव और राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव भी बैठक में शामिल हुए।

Related posts

कनाडा की वीजा नीति में बदलाव, भारतीय नागरिकों के लिए की गयीं शर्तें कड़ी

Clearnews

मलयेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन किया

Clearnews

पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी बनीं गीतिका श्रीवास्तव

Clearnews