जयपुरसामाजिक

जयपुर मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडीः 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने 7 बजे 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन का फ्लैग ऑफ किया। इसमें सवा लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। जो स्वच्छ भारत और स्वच्छ राजस्थान की थीम पर आयोजित की गई।
जयपुर मैराथन के लिए रविवार सुबह जबरदस्त जोश नजर आया। सबसे पहले सुबह 3 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन हुई। इसमें पुरुष कैटेगरी में श्रवण सिंह बेनीवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिलाओं में चातरू ने जीत हासिल की। इसके साथ ही 21 किमी की हाफ मैराथन भी हुई। जयपुर मैराथन के लिए पिछले तीन महीने से जयपुर में अलग-अलग इवेंट्स चल रहे थे।
इस बार एयू जयपुर मैराथन का फ्लैग ऑफ सीएम भजनलाल शर्मा के साथ, भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिया के राम फेम आशीष शर्मा ने किया। बता दें कि 42 और 21 किमी की मैराथन में भाग लेने वाले रनर्स ब्लू कलर की टी शर्ट पहनकर दौड़े। 10 और 5 किमी मैराथन के प्रतिभागी स्काई ब्लू और 6 किमी की ड्रीम रन में भाग लेने वाले ग्रीन टी शर्ट पहनकर मैराथन में शामिल हुए। मैराथन में तीन से चार हजार नेशनल और इंटरनेशनल धावक शामिल हुए। वहीं, ड्रीम रन में सवा लाख रनर्स के भाग लिया है। मैराथन का रूट हमेशा की तरह जेएलएन मार्ग रहा।
2010 में हुई थी पहली जयपुर मैराथन
दरअसल, एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत 24 जनवरी 2010 को हुई थी। तब से यह कारवां लगातार चलता आ रहा है। आज जयपुर मैराथन में शहर और देश से ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय धावक भी हिस्सा लेने आते हैं। एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत के बाद इसे खास तौर पर जयपुर वासियों का प्यार मिला। यही वजह है कि आज इस मैराथन में भाग लेने वालों की संख्या एक लाख से भी अधिक पहुंच गयी है।

Related posts

अजमेर संगोष्ठी में बोले राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां हमारी विरासत है, इसे सहेजना होगा

Clearnews

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से

admin

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin