मनोरंजनमुम्बई

आज 31 मई को सिनेमा लवर्स डे पर मिलेगा 99 रुपए में मूवी देखने का मौका..!

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई की घोषणा के अनुसार इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाने वाला है। इस दिन फिल्म की टिकट की कीमत महज 99 रुपये होगी।
31 मई को आप सिर्फ 99 रुपये खर्च कर कोई भी फिल्म देख सकते हैं। यह मजाक नहीं, बल्कि सच है। टिकट खिड़की पर रौनक बढ़ाने के लिए 31 मई को ‘सिनेमा लवर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा। एमएआई ने ऐलान किया कि 31 मई को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि इस वक्त जहां थिएटर्स में पहले से ही भैया जी, श्रीकांत आदि मौजूद है, वहीं शुक्रवार को ही नई फिल्में- मिस्टर एंड मिसेज माही और छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान भी रिलीज हो रही है।
कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीवीआर, आइनाॅक्स, सिनेपोलिस, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने सिनेमा लवर्स डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है।
सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की द मोस्ट अवेटेड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का एक मिक्सअप वीडियो शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन्स ने बताया है कि सिनेमा लवर्स डे पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के टिकट सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकेंगे।

Related posts

भले ही माफी मांग ली लेकिन पूनम पांडेय और उनकी मैनेजर पर हुई F.I.R दर्ज, अपनी मौत की अफवाह फैला कर हुई ज़बरदस्त ट्रोल

Clearnews

कंगना रनौत को लगा कोर्ट से झटका, जावेद अख्तर पर जबरन वसूली के लगाये गये आरोप किये खारिज

Clearnews

3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

Clearnews