मनोरंजनवाशिंगटन

प्लस साइज से लेकर ट्रांसजेंडर तक, मिस यूनिवर्स में टूट गए कई स्टिरियोटाइप

अब तक आपने ब्यूटी पैजेंट्स में टॉल, थिन लड़कियों को ही देखा होगा, लेकिन इस बार मिस यूनिवर्स 2023 में कई खूबसूरती के स्टिरियोटाइप्स को तोड़ा गया।
इस प्रतियोगिता में नेपाल को रिप्रेजेंट करने वाली जेन दीपिका गैरेट पहली प्लस साइज महिला थी। यही नहीं, इस बार इस कॉम्पिटिशन में पहली बार ट्रांसजेंडर वुमन ने भी पार्टिसिपेट किया था। नीदरलैंड को रिप्रेजेंट करने वाली रिक्की वैलेरी कोले पहली ट्रांसजेंडर मिस नीदरलैंड हैं। इसके अलावा मरीना मचेटे 2023 में पहली ट्रांसजेंडर मिस पुर्तगाल बनीं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स में पुर्तगाल को रिप्रेजेंट किया।
मदर्स ने भी रचा इतिहास
वहीं, इस बार सभी स्टिरियोटाइप को तोड़कर माओं ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिस ग्वाटेमाला मिशेल कोहन और मिस कोलंबिया कैमिला एवेला मिस यूनिवर्स में भाग लेने वाली पहली मांए हैं। 72वें मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस से सिर सज गया है। मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस को मिस यूनिवर्स 2023 का क्राउन पहनाया। इस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट रनर-अप थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड रहीं, और दूसरी रनरअप ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रहीं।

Related posts

फिल्म आदिपुरुष के लिए थिएटर में एक सीट रहेगी ‘बजरंगबली’ के नाम पर बुक..!

Clearnews

गल्फ देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Clearnews

नेशनल हैण्डलूम वीक 2023: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो

Clearnews