दिल्लीराजनीति

फोगाट के हाथों स्वर्ण पदक फिसलने पर पीएम मोदी बोले, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं…

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के हाथ से स्वर्ण/रजत फिसल जाने की सूचना से पूरा भारत दुखी और निराश है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान भी आ गया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए फोगाट को संबोधित करके हुए कहा कि आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं।


पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी और विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया।

Related posts

ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण: 1500 किमी दूर से उड़ा देगी दुश्मनों के परखच्चे

Clearnews

भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा कर, राजनीति में एंट्री लेने वाले जिस मामले में भ्रष्टाचार में लिप्त हुए ..आखिर क्या है वो शराब घोटाला , जानें पूरी टाइम लाइन

Clearnews

अपने 25 साल पूरे होे पर IRCTC का फ्लाइट बुकिंग के लिए शानदार ऑफर

Clearnews