खेल

नीरज चोपड़ा ने भारतीय एथलीट्स में डोपिंग पर जताई चिंता: ‘एक बार जब डोपिंग दिमाग में आ जाए…’

नयी दिल्ली। भारतीय भाला फेंक के स्टार नीरज चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय एथलीट्स के बीच डोपिंग संकट पर खुलकर बात की और कहा कि एथलीट्स और कोचों की मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में खुलासा हुआ कि 2022 में भारत में डोपिंग के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। इसके अलावा, पिछले 10 वर्षों के एक वैश्विक अध्ययन में भारत को नाबालिगों द्वारा पॉजिटिव डोपिंग मामलों में दूसरा सबसे खराब देश बताया गया है।
नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?
2024 ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर यह सुधार होता है, तो हमारे खेल का स्तर बेहतर हो जाएगा। आजकल क्या होता है कि कोई भी बच्चा जो खेल में अच्छा करता है, एक अच्छे स्तर तक पहुंचता है और फिर डोपिंग में फंस जाता है। यह एक समस्या है। उन्हें अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखना चाहिए।”
भारतीय एथलेटिक्स में डोपिंग के मुद्दों पर नीरज चोपड़ा का बयान:
लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने पुष्टि की कि भारतीय एथलीट्स के बीच डोपिंग एक बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने डोपिंग के नकारात्मक प्रभावों और अच्छे मार्गदर्शन में कोच की भूमिका पर भी बात की।
उन्होंने कहा, “पूरी तरह से, आजकल भारत में हमारे एथलीट्स के बीच डोपिंग एक बड़ी समस्या है। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि एक बार जब डोपिंग दिमाग में आ जाए, तो भविष्य में यह कठिन हो जाता है। वे उस स्तर पर खेल नहीं पाते। उन्हें लगता है कि केवल डोपिंग से ही प्रदर्शन हो सकता है, लेकिन यह सच नहीं है। यह उनकी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और कोच के सही मार्गदर्शन से ही संभव है। अच्छा खाएं, अच्छा आराम करें और कड़ी मेहनत करें। हर काम सही तरीके से करें।”
उन्होंने आगे कहा, “सच बताऊं, एक बार जब वे डोपिंग करते हैं, तो डोप टेस्ट होता है और वे पकड़े जाते हैं। उन्हें 2-4 साल का प्रतिबंध मिल जाता है। उस समय में कोई जिंदगी नहीं होती। इसलिए अगर आप अच्छे स्तर पर खेलना चाहते हैं, तो हमारे एथलीट्स की मानसिकता बदलनी चाहिए। मैं कोचों से अनुरोध करता हूं कि वे एथलीट्स को यह न कहें कि डोपिंग से मदद मिलेगी, और उन्हें इससे दूर रखें।”

Related posts

पीपीएल-2021 शुरू, डोटासरा और रघु शर्मा ने किया उद्घाटन, पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने और दूसरा मैच न्यूज इंडिया ने जीता

admin

रूंगटा राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

admin

रामबाग गोल्फ कोर्स में 20 स्कूलों के चुनींदा गोल्फरों को दी जाएगी कोंचिग

admin