अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों का आना जारी

जयपुर। विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। शनिवार दोपहर तक जयपुर आई दो फ्लाइटों में 410 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। रियाद से आनेवाली फ्लाइट में 180 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।

एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि गत 22 मई से विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार की ओर से गठित एयर सेल द्वारा व्यवस्थाओं की माकूल व्यवस्था के कारण वंदे भारत मिशन के तहत दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं।

तीसरे चरण में फ्लाइटों का आना शुरू हो गया है। राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर ही हेल्थ प्रोटोकॉल और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई है, जिससे स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन हो रहा है। एयरपोर्ट पर ही संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेकअप तक की सेवाएं दी जा रही है। प्रवासियों के आते ही उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड एप अपलोड कराने के साथ ही इमिग्रेशन और संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं पूरी की गई है।

Related posts

Book Of Ra Erreichbar Within Novoline bet casino login Spielen Der Klassiker Gebührenfrei & Echtgeld

admin

XMatch Review 2021

admin

William Hill Salle de jeu https://uniquecasino1.fr/ Pourboire, Commentaire Et Revue

admin