उदयपुरधर्मपर्यटन

श्रीनाथजी की नगरी में 54.41 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

जयपुर। विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने गुरुवार को श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में बिजली के तारों को भूमिगत करने, स्ट्रीट लाइटें और सीसीटीवी की 54.41 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि इन योजनाओं से नाथद्वारा के विकास को गति मिलेगी। नगर को आधुनिक बनाने के लिए इन योजनाओं को तैयार किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि राजसमंद जिले के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है। स्ट्रीट लाइट के नवीनीकरण से क्षेत्र में प्रगति के नए अवसर खुलेंगे। विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस सिस्टम मय नियंत्रण कक्ष की स्थापना का कार्य होगा।

54.41 करोड़ की राशि में से 8 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइटों का नवीनीकरण और विकास पर खर्च होगा। वहीं 49 लाख रुपए की लागत से उन्नत तकनीक के सीसीटीवी कैमरों के साथ सर्विलांस सिस्टम व नियंत्रण कक्ष का कार्य कराया जाएगा।

ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा ने जिले में नाथद्वारा के लिए बनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। नाथद्वारा के वल्लभ निवास में आयोजित कार्यक्रम में राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि इस योजना में 9 फेज होंगे। जहां भी कार्य शुरू होगा, इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी जाएगी। काम के दौरान आमजन को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।

Related posts

सीधे ग्राहक तक उत्पाद पहुंचाए किसान

admin

खाटूश्याम जी में 25 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन शनिवार से, पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का सानिध्य भी मिलेगा

Clearnews

722 करोड़ स्वीकृति, श्रेय लेने की होड़ में भाजपा-कांग्रेस

admin