अजमेरअलवरउदयपुरकृषिकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसानागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

दलहन-तिलहन खरीद का लक्ष्य बढ़ाए केंद्र सरकार

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किए जाने और वर्तमान में स्वीकृत 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

गहलोत ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य खरीद योजना का पूरा लाभ दिलाकर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दलहन और तिलहन खरीद का लक्ष्य 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा।

उन्होंने कहा कि रबी सीजन में 2020-21 में प्रथम अनुमान 26.85 लाख मैट्रिक टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख मैट्रिक टन के प्रस्ताव ही स्वीकृत किए गए हैं, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित कुल उत्पादन की 25 प्रतिशन खरीद लक्ष्य से 2.07 प्रतिशत कम है।

चने के समर्थन मूल्य और बाजार भाव में लगभग एक हजार से 1200 रुपए प्रति क्विंटल का अंतर चल रहा है। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के कारण समर्थन मूल्य पर चना विक्रय करने में किसानों का अधिक रुझान रहा है, लेकिन निर्धारित 25 प्रतिशत के लक्ष्य से कम खरीद होने के कारण किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए हैं।

इससे किसानों में रोष है। इसलिए केंद्र सरकार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरी खरीद करे और दलहन व तिलहन का लक्ष्य 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए।

Related posts

इस दीपावली (Deepawali) भी नहीं चल पाएंगे पटाखे (fire crackers), राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 महीने पटाखे चलाने पर लगाई रोक, 1000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) की व्हीकल फिटनेस (Vehicle Fitness) टेस्टिंग पॉलिसी (Testing Policy) के कारण बाड़मेर (Barmer) जैसी दुर्घटनाएं

admin

प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और राजस्थान के पुरातत्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री ने लिया प्रसंज्ञान, मंत्री का मौन खड़े कर रहा सवाल

admin