जयपुरराजनीति

कटारिया ने लिखा पुलिस महानिदेशक को पत्र

जयपुर। पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा प्रवक्ता की ओर से दर्ज कराए गए परिवाद पर एफआईआर दर्ज की जाए।

कांग्रेस के बागी विधायकों के ऑडियो टेप वायरल होने के बाद भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ परिवाद दिया था।

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने आमजन की निजता को भंग कर, भारतीय तार अधिनियम का उल्लंघन किया है। भाजपा की ख्याति को क्षति पहुंचाने, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राष्ट्रद्रोह जैसे अपराध में फंसा देने जैसे बयान दिए थे। इस संबंध में 17 जुलाई को परिवाद दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में न तो एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई कार्रवाई की है।

Related posts

जयपुर मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडीः 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स

Clearnews

आमागढ़ प्रकरण (Aamagarh Fort Temple Case) पर सियासत तेज, सांसद किरोड़ीलाल (MP Kirodi Lal) ने रैली निकाल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कहा कांग्रेस फैलाना चाहती है सामाजिक विद्वेश

admin

जिस निगम के हवाले परकोटे और वर्ल्ड हैरिटेज सिटी की जिम्मेदारी, वह अपने टूटे दरवाजे की मरम्मत नहीं करा पाया

admin