जयपुरराजनीति

कटारिया ने लिखा पुलिस महानिदेशक को पत्र

जयपुर। पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा प्रवक्ता की ओर से दर्ज कराए गए परिवाद पर एफआईआर दर्ज की जाए।

कांग्रेस के बागी विधायकों के ऑडियो टेप वायरल होने के बाद भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ परिवाद दिया था।

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने आमजन की निजता को भंग कर, भारतीय तार अधिनियम का उल्लंघन किया है। भाजपा की ख्याति को क्षति पहुंचाने, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राष्ट्रद्रोह जैसे अपराध में फंसा देने जैसे बयान दिए थे। इस संबंध में 17 जुलाई को परिवाद दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में न तो एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई कार्रवाई की है।

Related posts

महाराष्ट्रः शिवसेना के अनुसार नयी सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर तक

Clearnews

नवाज की पाकिस्तान वापसी: 21 अक्टूबर को लंदन से अबु धाबी होते हुए लाहौर पहुंचेंगे

Clearnews

यूक्रेन से आईं राजस्थानी छात्राएं फ़्लाइट से जयपुर पहुंची

admin