खेलजयपुर

एसएमएस स्टेडियम के टेनिस कोर्ट के पास वाली बाउड्रीवाल ढही

जयपुर। गुलाबी नगरी में सीजन की पहली तेज बरसात से शहर भर में जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वही विद्युत भवन के सामने सवाई मानसिंह स्टेडियम की बाउड्री वाल भी ढह गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर टेनिस कोर्ट के पास एक चौकी स्थापित कर दी गई है।
प्रात: से शुरू हुई वर्षा से टेनिस कोर्ट के सामने वाली करीब 200 फीट तक की बाउड्रीवाल पानी के तेज प्रेशर से ढह गई। पानी की निकासी के लिए केवल एक फीट का पाइप ही है, जो प्रेशर झेल नही पाया और दीवार गिर गई। फिलहाल स्टेडियम सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के कब्जे में है और वहां एक अस्थायी चौकी बना दी गई है।

स्टेडियम के चारों ओर 2.7 किमी के वाकिग ट्रेक के करीब 400 मीटर क्षेत्र को बंद करना पड़ेगा। खेल परिषद के द्बारा दीवार की रिपेयरिंग करवाई जाएगी, जिसपर करीब 5 लाख के खर्च का अनुमान है। अगर शीघ्र ही इसकी रिपेयरिंग नहीं करवाई गई तो लाखो रूपयों का टेनिस कोर्ट क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

Related posts

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

admin

दिल्ली में प्रधानमंत्री और कांग्रेसी सांसदों की आंखों में आंसू, जयपुर में भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की, बिना चर्चा 783.6 करोड़ का बजट पारित

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की वन(1) वीक सिरीज पढ़कर स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप करने की तैयारी

admin