कारोबारजयपुरनिवेश

आवासन मंडल की 19 आवासीय परियाजनाओं में पंजीकरण कल से

होगा 6 हजार से अधिक आवासों का निर्माण, जयपुर में 6 लाख में फ्लैट, 5 लाख में स्वतंत्र आवास

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की प्रदेशभर में 19 परियोजनाओं में पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो जाएगा। आमजन के आवास के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में 19 आवासीय परियोजनाएं लांच की है। इनमें 6 हजार 663 आवास बनाए जाएंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 स्वतंत्र आवासीय परियोजनाओं सहित 4 मुख्यमंत्री आवासीय योजना और कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री कर्मचारी आवासीय योजना लांच की गई थी। इन योजनाओं में से 10 के लिए ऑनलाइन और 9 के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

6 लाख में फ्लैट

जयपुर के प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 4 आवासीय योजनाएं योजनाएं बनाई जाएंगी। इनमें 1 बीएचके फ्लैट की कीमत मात्र 6 लाख 1 हजार रुपए और 2 बीएचके फ्लैट की कीमत मात्र 8 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है। दोनों योजनाओं में 2500 आवास बनाए जाएंगे।

नायला में बनेंगे डुप्लेक्स

महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना नायला में वीकेंड होम योजना लांच की गई है। इस योजना में पहाड़ों की तलहटी में हरी-भरी वादियों में 14 लाख 99 हजार रुपए में डुप्लेक्स आवास बनाए जाएंगे। यहां पर चौपाटी, ओपन एयर थियेटर, चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी विकसित होंगी।

कर्मचारियों को 11 लाख में फ्लैट

राज्य कर्मचारियों के लिए मंडल की ओर से सेक्टर 26 प्रताप नगर में मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी योजना लांच की गई है। इसमें 2 बीएचके फ्लैट 11 लाख रुपए और 3 बीएके फ्लैट 21 लाख 90 हजार रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना में 720 बहुमंजिला आवास निर्मित होंगे। साथ ही क्लब हाउस, कम्युनिटी सेंटर, सिटी पार्क, जॉगिंग ट्रेक, साइकिल ट्रेक, स्केटिंग रिंग और ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। राज्य सरकार, निगम, बोर्ड और राजकीय उपक्रम के कर्मचारी और अधिकारी आवेदन कर सकेंगे।

अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए योजना

जयपुर के पास टोंक रोड स्थिति वाटिका और अजमेर रोड स्थित महला में 1525 स्वतंत्र आवासों की योजनाएं लांच की गई है। इसमें आर्थिक दृष्टी से कमजोर आय वर्ग, अल्प आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग-अ श्रेणी के लोग आवेदन कर सकेंगे। इसमें अल्प आय वर्ग के लिए मात्र 5 लाख रुपए में स्वतंत्र आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

अन्य शहरों में भी स्वतंत्र आवास योजना

महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद, निवाई आवासीय योजना, पटेल नगर विस्तार-भाग2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा, शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा, शास्त्री नगर आवासीय योजना, बाँसवाड़ा, अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर, द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर, महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर, मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही और खोड़ा गणेश फैज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर) में भी स्वतंत्र आवास के लिये आवेदन किया जा सकता है।

Related posts

Salle de jeu Un peu Avec Paiement microgaming Incertain 2022 + Prime Changeant Emporter !

admin

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

admin