जयपुर

एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

जयपुर। कानोता थाना इलाके के जामडोली में एक परिवार के 4 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतक काफी समय से कर्ज में थे और कर्ज मांगने वालों से परेशान थे। पुलिस का मानना है कि कर्ज माफिया द्वारा परेशान करने पर परिवार आत्महत्या कर सकता है। पुलिस ने कुछ कर्ज माफियाओं को हिरासत में लिया है।

जामडोली स्थित राधिका विहार में रहने वाला यह परिवार ज्वैलरी का व्यवसाय करता था और उनपर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था। सामूहिक आत्महत्या की सबसे पहले जानकारी पड़ौसियों को मिली और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार मृतकों में यशवंत सोनी (45), ममता सोनी (41) और उनके पुत्र अजीत सोनी (23), भारत सोनी (20) है। मृतकों के पड़ौसियों ने पुलिस को बताया कि इस परिवार की जयपुर और अलवर में ज्वैलरी की दुकान और यहां यह मकान था। ज्वैलरी के बिजनेस में उन्हें घाटा लग चुका था और उन्होंने दोनों दुकानों की बिकवाली निकाल रखी थी।

पड़ौसियों ने बताया कि बीती रात एक महिला इस घर में आई थी, कुछ घंटे यहां ठहरने के बाद वह वापस चली गई। शायद महिला ने इन लोगों से पैसों का तगादा किया था। रात तक पड़ौसियों ने परिवार के लोगों को सकुशल देखा था, लेकिन सुबह देर तक दिखाई नहीं देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।

Related posts

राजस्थान के राजकीय कार्मिकों को 30 अक्टूबर को मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन

Clearnews

राजधानी में घुसा पैंथर 14 घंटे बाद आया काबू में

admin

अधिवक्ता की नाबालिग बच्चियों की खोज के लिए हाईकोर्ट के बाहर टेंट लगाकर वकीलों ने किया रास्ता जाम

admin