खेलजयपुरस्वास्थ्य

फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े खिलाड़ी

महेंद्र मीणा ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर । युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् व राजस्थान यूथ बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत अब 26 सितंबर व 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे इसी प्रकार दौड़ का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर के खेल अधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि शनिवार को 2 किमी व 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें 2 किमी में 50 व 5 किमी में 35 खिलाडिय़ों ने दौड़ में भाग लिया था। कार्यक्रम में मीणा के अलावा नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक महेश शर्मा, क्रीड़ा परिषद् के अधिकारी व प्रशिक्षकगण भी मौजूद थे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में ऊंटों (camels)की घटती संख्या चिंता का विषय, प्रदेश में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों (camel welfare camps) की शुरुआत, अगस्त तक 333 शिविर लगेंगे

admin

अलवर (Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) का कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)10 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

admin

कॉम्पलेक्स बनाने के लिए भरे बाजार टूट रहा विश्व विरासत शहर जयपुर

admin