जयपुरशिक्षा

उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को मिलेगा चांसलर अवार्ड

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र प्रदेश के राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों मेें से उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को चांसलर मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।

राज्य में इस तरह का यह पहला प्रयास है। मिश्र ने कहा है कि इससे विश्वविद्यालयों में शिक्षा का नया माहौल बनेगा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। इससे राज्य के युवा वर्ग को लाभ मिलेगा और विश्वविद्यालयों का बेहतर तरीके से विकास होगा।

मिश्र के निर्देश पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने इस संदर्भ में राज्य के सभी राज्यवित्त पोषित विश्वविद्यालयों को सोमवार को पत्र भेजे हैं। राज्यपाल ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र और चांसलर मैडल देने की घोषणा गत वर्ष 4 नवम्बर को हुई कुलपति समन्वय समिति की बैठक में की थी।

इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालयों को राजभवन से जारी किए गए निर्धारित प्रपत्र में 20 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। इस प्रपत्र में गवर्नेन्स, वित्तिय स्थिति, चांसलर इनिशिएटिव्स, शिक्षा, शोध, विद्यार्थी विकास, नवाचार और अन्य गतिविधियों की जानकारी मांगी है।

गतिविधियों के लिए सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के कुलपति सैल्फ एसेसमेन्ट कर अंक देंगे। पारदर्शिता के लिए इस प्रपत्र को भरकर विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करेंगे। इसमें विश्वविद्यालय 30 सितम्बर तक की उपलब्धियों को समावेशित कर सकेगे।

राज्य में विश्वविद्यालयों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए यह पहला प्रयास है। राज्यपाल उच्च शिक्षा के विकास के लिए बेहद चिन्तित है। मिश्र निरंतर उच्च शिक्षा के विकास के लिए नवाचार कर रहे है। कदाचित देश में भी यह पहली अनूठी पहल है।

Related posts

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ट्वीट्स में कोरोना (Corona) और वैक्सीन (Vaccine) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और डॉ. हर्षवर्धन पर निशाने पर तो राजस्थान भाजपा ने पलवार में कहा, गहलोत सरकार खुद की विफलताओं को छिपाने के लिये मरीजों व मौतों के नाम पर आंकड़ेबाजी कर रही है !

admin

मुख्यमंत्री के आदेशों से बड़ा हुआ एडमा

admin