जयपुर

सहयोग एवं उपहार योजना में 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग एवं उपहार योजना के लिए 11 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान मंजूर किया है।

इस योजना में पुत्री के विवाह पर पात्रता रखने वाले जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। बीपीएल, अंत्योदय एवं आस्था कार्डधारी परिवार, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार योजना के लाभार्थी, महिला खिलाडिय़ों सहित आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की पुत्रियों के विवाह पर हथलेवा राशि के रूप में 21 हजार से लेकर 31 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

योजना में दसवीं कक्षा पास बालिका के विवाह पर 10 हजार रूपए तथा स्नातक उत्तीर्ण पुत्री के विवाह पर 20 हजार रूपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय है। गहलोत की इस स्वीकृति से इस योजना मेें लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि के अनुरूप उन्हें सहायता उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।

Related posts

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

admin

नये टैक्स (New Tax) के विरोध में जयपुर व्यापार महासंघ ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर (Mayor) को सौंपा ज्ञापन

admin

भारी बारिश (Heavy Rain) से हुए नुकसान (Loss) का सर्वे करवा कर मुआवजा (Compensation) पहुंचाये सरकारः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex Cm Vasundhara Raje)

admin