जयपुर

21 अक्टूबर पुलिस शहीद दिवसः आरपीए स्थित शहीद स्मारक पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

जयपुर। बुधवार 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस है और इस दिन राज्य के महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर सुबह 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पुलिस शहीद दिवस परेड प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित आरएसी, प्रषिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों एवं रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा इस मौके पर अवसर पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान, वृ़क्षारोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

बजाई जाएगी लास्ट पोस्ट की धुन

महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं आरएसी चतुर्थ व पांचवी बटालियन की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। महानिदेशक पुलिस द्वारा 1 सितम्बर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद “लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई जाएगी। इस अवसर पर एक सेवानिवृत राजपत्रित एवं एक अराजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।

प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में शहीद दिवस परेड के पश्चात अकादमी परिसर स्थित राजकीय चिकित्सालय में स्वैच्छिक प्लाजमा दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

युवा पीढ़ी के सपनों के साथ राज्य सरकार की सोच:गहलोत

admin

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Lagislative Assembly) की सुरक्षा (Security) को खतरा बनी व्यावसायिक गतिविधियां (Commercial Activities)

admin

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

admin