कोरोना

व्यापार मण्डल के साथ रोको-टोको और मास्क लगवाओ अभियान शुरू

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। यातायात पुलिस और व्यापार मण्डल के बाद होटल एशोसिएशन, स्काउट गाईड तथा विभिन्न एनजीओ कोरोना के विरूद्ध चल रहे जन आंदोलन से जुड़ चुके है।

गुरूवार को ग्रेटर निगम के आयुक्त दिनेश कुमार यादव तथा नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त लोकबन्धु ने एमआई रोड़ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पांच बत्ती से रोको-टोको और मास्क लगवाओ अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान रोड़ पर जो लोग बिना मास्क मिले उन्हें पहले रोका गया, फिर मास्क नहीं लगाने के लिये टोका गया और उन्हें मास्क दिया गया।

अभियान के तहत पांच बत्ती से शुरू हुई ये रैली अजमेरी गेट पर सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न शोरूम संचालकों से बातचीत की गई। शोरूम/दुकान एवं अन्य प्रतिष्ठान संचालकों ने भी इस बात का वादा किया कि वे अपने यहां आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करेंगे।

शहर की गलियों में घूमेगे प्रचार रथ

बच्चे, वृद्वजन, युवा आदि सभी इस आंदोलन से जुड़े, इसके लिये गली-गली में प्रचार रथ चलाए जाएंगे। इन प्रचार रथों पर कोरोना जागरुकता के संदेश लिखे होगे और ऑडियो वीडियो संदेश चलेगे। रथों पर सवार कलाकार भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी देगे। प्रथम चरण में दोनों निगमों के प्रत्येक जोन में लगभग 10 से 15 कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

अस्पताल, विद्यालय एवं होटल एशोसिएशन भी आया आगे

नगर निगम की पहल पर होटल एशोसिएशन एवं अस्पताल आदि भी इस अभियान से जुड़ रहे है। निगम की स्वास्थ्य शाखा की टीम ने महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट के डॉक्टरों के साथ अस्पताल परिसर में मास्क वितरित किए। एसएमएस अस्पताल के बाहर भी निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने मास्क वितरित किए। होटल एशोसिएशन के साथ भी मास्क वितरित किए गए।

मुहाना मण्डी एवं अन्य सब्जी मंडियां भी जुड़ी

निगम के प्रयासों के फलस्वरूप फल एवं सब्जी मंडी मुहाना सहित लालकोठी एवं अन्य सब्जी मंडियां भी इस आंदोलन से जुड़ चुकी है। निगम के अधिकारियों ने मुहाना मण्डी सहित विभिन्न मंडियों में आने वाले ग्राहकों व्यापारियों एवं मजदूरों को मास्क वितरित किए।

जोनों में निकाली जा रही है रैलियां

नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज के सभी 11 जोनों में स्थानीय एनजीओ, महिला संगठनों, विद्यालयों एवं विभिन्न संगठनों के साथ रैलियां आयोजित की जा रही है। जोनों में रोज सुबह-शाम ऑटो रैली आयोजित कर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करवाया जा रहा है।

कच्ची बस्तियां एवं चौकटियां प्राथमिकता पर रखे

आयुक्त ग्रेटर एवं हैरिटेज ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निगम क्षेत्र की कोई भी कच्ची बस्ती, चौकटी एवं ऐसे इलाके जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है प्रचार-प्रसार से वंचित नहीं रहने चाहिए। ऐसे स्थान जहां पर लोग आते है और वहां से विभिन्न स्थानों पर जाते है वहां आने वाले लोगों को मास्क पहनाएं और उन्हें कोरोना गाईड लाईन्स का पालन करने के लिये जागरूक करें।

Related posts

प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस का पहरा, पास से ही होगा आवागमन

admin

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

admin

जयपुर पुलिस को मिले 194 नए वाहन, बेहतर होगा रेस्पांस टाइम

admin