जयपुर

डॉ. अशोक गुप्ता कप्तान और राजीव गांधी आरजीसी के सचिव निर्वाचित

जयपुर। जेके लोन के पूर्व अधीक्षक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता, राजीव गांधी और कुणाल सिंह शनिवार को होने वाले चुनावों में रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) के कप्तान, सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है। चुनावों में अशोक गुप्ता ने जयमाल सिंह को 430 मतों के मुकाबले 507 वोटों से पराजित किया। इस पद के लिए गुप्ता तीसरे प्रयास में सफल हुए।

राजीव गांधी ने सचिव पद के लिए अपने प्रतिद्बंद्बी पीयूष शर्मा को 620-383 मतों से हराया जबकि संजय आर्य 19 वोटों के साथ सचिव पद के लिए तीसरे स्थान पर रहे। गिरिराज सिह खंगारोत और संजीव कुमार चौधरी क्रमश: 460 और 419 मतों के साथ संयुक्त सचिव चुने गए। इस पद पर राजीव कासलीवाल ने 404 और योगेंद्र बंसल ने 354 वोट हासिलतीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

कोषाध्यक्ष पद के लिए कुणाल ने आयुष सिह को 500 – 414 मतों पराजित किया।
राजीव शर्मा (477), कुणाल कुच्छल (466), संदीप शर्मा (436), विक्रम जोशी (429), मनीष कुमावत (417), हरीश जोशी (401) और ऋषिपाल सिह ने 366 वोट प्राप्त कर कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए।

Related posts

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful Nation) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की

admin

अयोध्या में राम मंदिर का काम राजस्थान सरकार ने किया आसान

admin

सियासी रण में विपक्ष को किया बेदम

admin