जयपुर

डॉ. अशोक गुप्ता कप्तान और राजीव गांधी आरजीसी के सचिव निर्वाचित

जयपुर। जेके लोन के पूर्व अधीक्षक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता, राजीव गांधी और कुणाल सिंह शनिवार को होने वाले चुनावों में रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) के कप्तान, सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है। चुनावों में अशोक गुप्ता ने जयमाल सिंह को 430 मतों के मुकाबले 507 वोटों से पराजित किया। इस पद के लिए गुप्ता तीसरे प्रयास में सफल हुए।

राजीव गांधी ने सचिव पद के लिए अपने प्रतिद्बंद्बी पीयूष शर्मा को 620-383 मतों से हराया जबकि संजय आर्य 19 वोटों के साथ सचिव पद के लिए तीसरे स्थान पर रहे। गिरिराज सिह खंगारोत और संजीव कुमार चौधरी क्रमश: 460 और 419 मतों के साथ संयुक्त सचिव चुने गए। इस पद पर राजीव कासलीवाल ने 404 और योगेंद्र बंसल ने 354 वोट हासिलतीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

कोषाध्यक्ष पद के लिए कुणाल ने आयुष सिह को 500 – 414 मतों पराजित किया।
राजीव शर्मा (477), कुणाल कुच्छल (466), संदीप शर्मा (436), विक्रम जोशी (429), मनीष कुमावत (417), हरीश जोशी (401) और ऋषिपाल सिह ने 366 वोट प्राप्त कर कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए।

Related posts

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) को विभाग देगा 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators)

admin

पर्यटकों की पहली पसंद है राजस्थानऔर प्रत्येक पर्यटक हमारा अतिथिः पर्यटन सचिव

Clearnews

जिस विरासत पर पड़ा जयपुर स्मार्ट सिटी का पांव, वहीं हुआ बंटाधार, नए निर्माण के लिए त्रिपोलिया पर स्थित पुस्तकालय भवन के छज्जे तोड़े, स्मार्ट सिटी करा रहा महाराजा पुस्तकालय का जीर्णोद्धार, विरासत की बर्बादी पर नगर निगम हैरिटेज मौन

admin