जयपुर

राजस्थान शिक्षा विभाग स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित कर रहा है ई-कक्षा

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि । कोराना के दुष्प्रभाव से बच्चों की शिक्षा को प्रभावित होते ना देखना ही शिक्षा विभाग का परम लक्ष्य है जिसके अन्तर्गत प्रोजेक्ट e कक्षा शुरू किया गया है। ,इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के वीडियो यू ट्यूब पर डाले जा रहे है। वर्तमान समयानुसार बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए e कक्षा में लाइव कक्षाएं भी शुरू की जा रही है।

ग्रामीण विद्यार्थियों को जागरूक करना होगा

गोविंद सिंह डोटासरा का संदेश

डोटासरा ने कहा कि प्रोजेक्ट e कक्षा के बारे में सभी विद्यार्थियो को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा कि  आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चे वीडियोज को पूरा नहीं देख रहे है या अधिकतर विद्यालयों में e कक्षा के बारे में जागरूकता ही नहीं है। सभी अध्यापक अपना परम लक्ष्य बनाएं कि प्रत्येक बच्चा e कक्षा के लिए जागरूक हो तथा अपनी पढ़ाई जारी रखे। इसके अलावा सभी अपने-अपने सुझाव बीकानेर निदेशालय में भेजें ताकि इसमें ओर भी कोई सुधार किया जा सके आप सभी  के सुझावों की पालना की जावेगी।

Related posts

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत: बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जानें क्या है माजरा

Clearnews

स्मार्ट सिटी (smart city) कंपनियों में हुई नियुक्तियों (appointments) पर लगाई केंद्र सरकार (central government) ने रोक

admin