कारोबारदिल्लीराजनीति

चीन पर भारत का डिजिटल स्ट्राइक, उसके 43 एप्स और बंद

नई दिल्ली। चीन के साथ लगती सीमा पर बना गतिरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने मंगलवार, 23 नवम्बर को स्नैक वीडियो सहित चीन के 43 और मोबाइल एप्स पर रोक लगा दी है उल्लेखनीय है कि पूर्व में भारत टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर सहित कुल  267 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा चुका है। इनमें अधिकतर चीन के एप्स थे और चीन भी यह स्वीकार कर चुका है कि टिकटॉक जैसे एप्स पर लगी पाबंदी से उसे आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। भारत के चीनी एप पर पाबंदी को चीन पर डिजिटल स्ट्राइक माना जा रहा है। 

Related posts

अमित शाह जी आपको ये क्या हो गया है?

admin

Digital Technologies to get Realtors

admin

No deposit Queen wheres the gold Gambling establishment Incentive

admin