जयपुर

डीबी गुप्ता मुख्य सूचना आयुक्त और वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ की सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति

जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार डीबी गुप्ता को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए हैं। वर्ष 1983 बैच के आईएएस रहे गुप्ता सितंबर 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया था और अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

नारायण बारेठ राजस्थान में सूचना आयुक्त नियुक्त हुए है। वे पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता रणदीप धनखड़ की पुत्री शीतल भी सूचना आयुक्त

शीतल धनखड़ सामाजिक कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रणदीप धनखड़ की पुत्री हैं।

डीबी गुप्ता के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता रणदीप धनखड़ की पुत्री शीतल धनकड़ को सूचना आयुक्त के रूप में दी नियुक्ति दी गई है। बारेठ बीबीसी के संवाददाता और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं।

Related posts

स्पीकर, सचिव और बसपा विधायकों को हाईकोर्ट का नोटिस

admin

आमेर महल (Amber Fort) के पास वॉच टॉवर (watch tower) पर गिरी बिजली, 10 लोगों की मौत, 9 घायल

admin

Rajasthan: 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 13 नवम्बर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

Clearnews