जयपुर

सैलानियों के सामने भिड़ गईं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की 2 बाघिनें ऋद्धि और सिद्धि

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच संघर्ष का दौर जारी है। बीते सप्ताह की तरह ही मंगलवार 19 जनवरी को टी-84 बाघिन की दोनों बेटियां ऋद्धि और सिद्धि के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। लोगों के बीच इस संघर्ष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीते सप्ताह मंगलवार को ये दोनों बाघिन टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 4 में आपस में भिड़ गई थीं।

19 जनवरी की शाम रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नं. 3 में दो बाघिनें ऋद्धि-सिद्धि आपस में भिड़ गईं

इस बार दो-दो वर्ष की ये दोनों बाघिनें सैलानियों के सामने ही संघर्ष में खतरनाक ढंग से उलझ गईं। राजस्थान के वन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाघ अक्सर अपने क्षेत्र को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। पिछले दिनों अपने क्षेत्र के आधिपत्य को लेकर बाघिन ऋद्धि अपनी मां टी-84 से भी भिड़ चुकी है। जब से ऋद्धि और सिद्धि आपस में झगड़ने लगी हैं, वन विभाग ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है।

Related posts

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से

admin

राजस्थानः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये के सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास

Clearnews

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin