जयपुर

स्पाइस जेट द्वारा जैसलमेर में सेवाएं वापस लेने से टूरिज्म को लगेगा झटका, ट्यूर ऑपरेटर और होटल मालिकों ने पर्यटन निदेशक को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। स्पाइस जेट ने जैसलमेर में टूरिस्ट्स लाने की अपनी सेवाएं वापस लेने का फैसला लिया है। एयरलाइन का यह निर्णय जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय को बाधित करेगा, जहां स्टेकहोल्डर्स ने होटल, ट्रांसपोर्ट, टेंट्स आदि में लाखों का निवेश किया हुआ है। ऑनलाइन पोर्टल्स पर बुकिंग विंडोज को भी बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) और अध्यक्ष, होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के कुलदीप सिंह चंदेला, अध्यक्ष फेडरेशन हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) रणधीर विक्रम सिंह और राटो के महासचिव संजय कौशिक ने सोमवार को राजस्थान सरकार के पर्यटन निदेशक निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और स्पाइस जेट को शहर में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए अनुरोध करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सरकार से अन्य एयरलाइन्स को भी मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर से जैसलमेर के लिए उड़ान आरंभ करने की अपील करने की भी मांग की है। पर्यटन निदेशक ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले पर गौर करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

आज दीपावली पूजन के बाद ना भूलें इन तीनो देवों की आरती करना

Clearnews

Vishwakarma Puja 2023: कारोबार में लाभ/सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे मे जानें सम्पूर्ण जानकारी

Clearnews

नगर निगम जयपुर में आयोजित कोरोना जन आंदोलन बैठक में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां

admin