खेल

शटलर्स वैलेंटाइन वर्ष-2021 में स्पाउस श्रेणी की प्रतियोगिता प्रीतम और वर्षा ने जीती, प्रतीक सूद और शालिनी उपविजेता रहे

शटलर्स वैलेंटाइन वर्ष-2021  के तीसरे संस्करण की स्पाउस श्रेणी-1 प्रतियोगिता प्रीतम और वर्षा ने जीती। इस वर्ग में प्रतीक सूद और शालिनी उपविजेता रहे। इसी तरह स्पाउस श्रेणी-2 को निखिल व पूजा ने जीता और पुष्पेंद्र व सखि उपविजेता रहे। प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 फरवरी को शटलर्स एकेडमी में किया गया। जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया।

एकेडमी की डायरेक्टर राजुल भंडारी ने बताया कि अमेच्योर ओपम मिक्स्ड डबल्स का खिताब नरेश व नीलिमा ने जीता और इस वर्ग में अंकुर जोशी व सुनिता यादव उपविजेता रहे। इसी तरह प्रोफेशनल मिक्स्ड डबल्स का खिताब संजीव व साधना ने जीता। इस वर्ग में आकाश व नीलिमा उपविजेता रहे।

तीन वर्षों से आयोजित की जा रही है  प्रतियोगिता

शटलर्स एकेडमी के मेंटर राजीव शर्मा और डायरेक्टर राजुल भंडारी ने बताया कि 13 फरवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मनोज दासोत और सीनियर आईएएस ऑफिसर यशवंत प्रीतम ने किया था। भंडारी ने बताया कि वैलेंटाइन डे सप्ताह को और अधिक रोचक बनाने के लिए शटलर्स की ओर से वैलेंटाइन प्रतियोगिता तीन वर्षो से आयोजित की जाती रही है। इसमें गृहिणी एवं कामकाजी महिलाओं को विशेष रूप से खेलने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है ताकि प्रतियोगिता और अधिक रोचक हो सके।

राजीव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष सावधानियां रखी गईं। किंग ऑफ टूर्नामेंट के रूप में विशाल गुप्ता और क्वीन ऑफ टूर्नामेंट के रूप में  सखी पंवार का चयन किया गया। प्रतियोगिता के सहयोगी के रूप में अमूल, स्टाइल एन्ड सीज़र्स ,मोटू शेफ, आर3ग्रीन और सीके बिरला हॉस्पिटल की मुख्य भूमिका रही।

Related posts

चौमूं के चौप गांव में बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

admin

फुटबॉल कोच सुदर्शन शर्मा का निधन

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin